उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में चोरी की घटनाओं पर कप्तान ने लगाई थानाध्यक्षों की क्लास, बेहतर कार्य करने वालों को दी शबाशी - कोटद्वार और श्रीनगर में हुईं चोरी की घटनाएं

SSP Shweta Choubey Organized Crime Meeting एसएसपी श्वेता चौबे ने क्राइम कंट्रोल बैठक में बीते दिनों पौड़ी मुख्यालय, कोटद्वार और श्रीनगर में हुईं चोरी की घटनाओं को लेकर दोनों थानाध्यक्षों को फटकार लगाई है. उन्होंने जल्द से जल्द घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 5:16 PM IST

पौड़ी: पुलिस लाइन में एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले के सभी थानों और चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम कंट्रोल बैठक आयोजित की. इसी बीच उन्होंने बीते दिनों पौड़ी मुख्यालय, कोटद्वार और श्रीनगर में चोरी की घटनाओं पर दोनों थानाध्यक्षों की क्लास लगाई है. उन्होंने अधिकारियों को चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित भी किया है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत अब पुलिस गंभीरता से कार्य करेगी, क्योंकि एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थानों और चौकी प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. ऑपरेशन प्रहार के तहत सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र अंतर्गत भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने और चिटफंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:लक्सर में ट्यूबवेल पर चल रही थी कच्ची शराब की भट्ठी, एक गिरफ्तार, सैकड़ों लीटर लहन की नष्ट

अवैध संपत्ति होगी कुर्क:इसके अलावा ऐसे आरोपी, जिनके द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है, उनकी संपत्ति कुर्क करने के निर्देश भी एसएसपी श्वेता चौबे ने जारी किए हैं. साथ ही एसएसपी ने कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारी एनबीडब्ल्यू से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें शत प्रतिशत पूरा करें. वहीं, इसी दौरान एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी तारीख की.

ये भी पढ़ें:ट्रेजरी के रिकॉर्ड रूम चोरी दस्तावेज बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details