पौड़ी: पुलिस लाइन में एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले के सभी थानों और चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम कंट्रोल बैठक आयोजित की. इसी बीच उन्होंने बीते दिनों पौड़ी मुख्यालय, कोटद्वार और श्रीनगर में चोरी की घटनाओं पर दोनों थानाध्यक्षों की क्लास लगाई है. उन्होंने अधिकारियों को चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित भी किया है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत अब पुलिस गंभीरता से कार्य करेगी, क्योंकि एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थानों और चौकी प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. ऑपरेशन प्रहार के तहत सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र अंतर्गत भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने और चिटफंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.