उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाम से निजात दिलाने के लिए SSP पौड़ी ने बनाई कार्ययोजना - पौड़ी न्यूज

लंबे समय से पौड़ी बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. लोगों इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एसएसपी ने कुछ कार्ययोजना बनाई है.

Pauri jam news
पौड़ी में जाम

By

Published : Mar 13, 2021, 3:19 PM IST

पौड़ी:बाजार में रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी पौड़ी ने तैयारी कर ली है. नए बस अड्डे में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही बाजार में कोई अपना वाहन पार्क करता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी में सड़कें काफी संकरी हैं. इसके साथ ही लोग दुकान से बाहर वाहन भी खड़ा कर देते हैं. इससे समस्या और बढ़ जाती है. हालांकि ऐसे स्थानों पर नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा रहता है, लेकिन कोई उस पर ध्यान नहीं देता है. ऐसे में अब नए बस अड्डे में भी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी जाम से झाम से निजात मिल सके.

पढ़ें-दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

एसएसपी पौड़ी रेणुका देवी ने कहा कि नए बस अड्डे के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जो अप्रैल महीन से शुरू कर दी जाएगी. जिसको लेकर यूनियन के साथ-साथ नगर पालिका परिषद से भी बात की जा रही है. ताकि पौड़ी शहर के बाजारों में जाम की स्थिति न बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details