पौड़ी: समर्थ नारी-समर्थ भारत संगठन से जुड़ी महिलाएं घरेलू उत्पाद बनाती हैं. संगठन की मदद से जरूरतमंद महिलाओं को जोड़कर उन्हें घर पर ही रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने महिलाओं से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की.
संगठन की प्रदेश प्रभारी की ओर से बताया गया कि उनका मुख्य उद्देश्य भी यही है कि जरूरतमंद महिलाओं को संगठन में जोड़कर पारंपरिक व्यंजन बनायें, कपड़ों की सिलाई आदि करवाई जाये ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके. एसएसपी पौड़ी ने समर्थ नारी-समर्थ भारत संगठन से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात कर उनकी ओर से बनाए गए घरेलू उत्पादों के विक्रय का शुभारंभ किया. एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने कहा कि महिलाएं घर में रह कर भी आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह सभी महिलाएं अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक बन रही हैं.