कोटद्वार:एसएसपी पी रेणुका देवी ने नगर निगम के प्रेक्षाग्रह में जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने जनता की समस्या सुनी और क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए. साथ ही क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही.
पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम के प्रेक्षाग्रह में एक जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं अतिक्रमण और जाम की समस्या को भी जन प्रतिनिधियों ने प्रमुखता से एसएसपी के सामने रखा. वहीं, पुलिस के द्वारा काटे जाने वाले चालनो को मुख्य चौराहे पर न करने की बात भी कार्यक्रम में कही गई.
पढ़ें:अब प्रदेश में भी ईंट भट्टा संचालन के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लेनी होगी एनओसी
एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि हर क्षेत्र की कुछ न कुछ समस्याएं होती है. इसलिए उनके द्वारा यह कार्यक्रम रखा है. जिसके माध्यम से लोगों की ऐसी कुछ समस्याएं होती जो प्रशासन तक नहीं पहुंच पाती हैं, उन्हें जानने का प्रयास किया है. इस कार्यक्रम में हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को बुलाया गया था. उन्होंने कुछ समस्याएं हमारे सामने रखी जैसे नशा, ट्रैफिक उसके समाधान के लिए हम कोशिश करेंगे.