पौड़ी: राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए एसएसपी पी रेणुका देवी ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों व अन्य व्यापारी के साथ बैठक की. बैठक में समस्त व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दोपहर 2 बजे तक ही सभी दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, आवश्यक वस्तुओं में केवल दवा की दुकान ही शाम 7 बजे तक खुली रहेगी. सभी व्यापारियों की यह जिम्मेदारी है कि जो भी ग्राहक उनकी दुकान में आता है उसे सामाजिक दूरी का पालन करवाना, मास्क पहनना आदि जानकारी देते रहे. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें.
कोरोना: SSP ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ की बैठक - एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी
राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए एसएसपी पी रेणुका देवी ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों व अन्य व्यापारी के साथ बैठक की.
पढ़ें:SSP और एसपी सिटी ने नाइट कर्फ्यू का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए
एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने कहा कि नई गाइडलाइन को लेकर समस्त व्यापारियों के साथ बैठक की गई. कुछ जो उनकी समस्याएं थी उनका भी निवारण किया गया है. व्यापार सभा के अध्यक्ष हेमेंद्र ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से नई गाइडलाइन से व्यापारियों को खासा समस्या हो रही है. पहले ही पौड़ी में व्यापार काफी मंदा है. बावजूद इसके दोपहर 2 बजे तक का जो समय रखा गया है उससे व्यापारियों को नुकसान होना भी लाजमी है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जब 7 बजे तक बाजारों में आवाजाही के लिए अनुमति है तो दुकानदारों को भी 6 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी. ताकि उनके व्यापार पर भी इसका बुरा असर न पड़े.