पौड़ी: शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से गुरुवार को नगर पालिका और व्यापार मंडल के साथ एक बैठक की. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
पौड़ी में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए SSP ने दिये निर्देश दरअसल, पौड़ी शहर में मुख्य सड़कें संकरी होने के कारण लगातार जाम समस्या बनी रहती है. जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पार्किंग न होने के चलते लोग गलत स्थानों पर वाहन खड़ा करके लगातार जाम को बढ़ावा देने का काम भी करते हैं. ऐसे में अब SSP के निर्देशों के बाद वाहनों को नगर पालिका की ओर से बनाई गई पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी ने आज नगर पालिका और व्यापार मंडल के साथ बैठक कर यातायत व्यवस्था को सुधारने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. SSP ने कहा कि नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, लेकिन वहां पर अनावश्यक सामान होने के चलते पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं हो पाती है, जिसके चलते शहर के लोग अपने वाहनों को बाहर सड़क पर ही खड़ा करते हैं.
पढ़े-हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल
वहीं, अब सभी पार्किंग स्थलों को खाली करवा दिया गया है और सख्ती से यहां पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों को पार्क करवाया जा रहा है, ताकि अनावश्यक वाहन सड़क पर खड़ा ना हो और जाम की स्थिति पैदा न होने पाए. उन्होंने बताया कि पौड़ी शहर में जितनी भी पार्किंग स्थल है या जहां पर वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था हो सकती है, वहां पर यातायात पुलिस के जवान को रखा जाएगा, ताकि वह व्यवस्थित रूप से वाहनों को पार्क करवा सकें. यदि इस दौरान कोई व्यक्ति नियमों का पालन करता नहीं दिखा तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी.