कोटद्वार :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनेलाइज में लगे डंपरों को ओवर लोड न करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई फिर भी ओवर लोडिंग डंपर सड़कों पर निकलता है, तो उसके खिलाफ चालान किया जाएगा. साथ ही डंपरों का रावना भी चेक किए जाएंगे .उन्होंने बताया इसके लिए क्षेत्र की पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि कोटद्वार क्षेत्र में इन दिनों रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनेलाइज का काम चल रहा है. चैनेलाइज के कार्य में लगे डंपर आरबीएम भरकर ओवरलोड सड़कों पर दौड़ रहे हैं. इन डंपर अपने क्षमता से कई गुना अधिक आरबीएम लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. यह डंपर कौड़िया चेक पोस्ट पर लगी पुलिस चेक पोस्ट व परिवहन विभाग की चेक पोस्ट से होकर हर रोज गुजरता है, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस महकमा ओवर लोड डंपर दिखायी नहीं देते हैं.