पौड़ी: यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की शुरूआत हो गई है. इसके तहत भारी संख्या में जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से इस जुर्माने को लगभग आधा कर दिया गया है. इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया. साथ ही सभी सरकारी और गैर सरकारी वाहनों का चालान कर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के बाहर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने की बात भी कही. उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के चालान कर उन्हें नियमों के पालन करने के निर्देश दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस बल ने एक स्थान पर एकत्र होकर सभी को हेलमेट का महत्व, वाहन के पॉल्यूशन और इंश्योरेंस पेपर रखने को कहा. आने वाले समय में इसी तरह से रोजाना चेकिंग कर सभी को यातायात के नियमों का पालन करवाया जाएगा.