श्रीनगर:एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी) के विस्तारीकरण के लिए गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही एसएसबी की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी, जिस पर एसएसबी के डीआईजी द्वारा राज्य सरकार से अतिक्रमण को हटाने की अपील की गई है. एसएसबी के नवनियुक्त डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने बताया कि एसएसबी सीटीसी सेंटर के लिए 13 स्थानों की जमीन चिह्नित की गई है.
बता दें, एसएसबी की गृह मंत्रालय द्वारा सीटीसी सेंटर के विस्तारीकरण की योजना के तहत वाहिनियों का विस्तारीकरण किया जाना है. सीटीसी केंद्र एसएसबी श्रीनगर में भी बड़ी संख्या में प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेने के लिए आएंगे. जिसके लिए विस्तारीकरण जरूरी है जिसकी ग्रह मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है. एसएसबी के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने बताया कि जिन भी क्षेत्रों में एसएसबी की भूमि खाली पडी थी उन्हें ट्रेनिग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.