उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: SSB के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र का जल्द होगा विस्तार, गृह मंत्रालय से हरी झंडी

श्रीनगर में एसएसबी के प्रशिक्षण केंद्र का विस्तार जल्द होगा. इसके लिए गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने सरकार से एसएसबी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की है.

Srinagar Hindi News
Srinagar Hindi News

By

Published : Feb 3, 2020, 11:38 PM IST

श्रीनगर:एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी) के विस्तारीकरण के लिए गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही एसएसबी की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी, जिस पर एसएसबी के डीआईजी द्वारा राज्य सरकार से अतिक्रमण को हटाने की अपील की गई है. एसएसबी के नवनियुक्त डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने बताया कि एसएसबी सीटीसी सेंटर के लिए 13 स्थानों की जमीन चिह्नित की गई है.

बता दें, एसएसबी की गृह मंत्रालय द्वारा सीटीसी सेंटर के विस्तारीकरण की योजना के तहत वाहिनियों का विस्तारीकरण किया जाना है. सीटीसी केंद्र एसएसबी श्रीनगर में भी बड़ी संख्या में प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेने के लिए आएंगे. जिसके लिए विस्तारीकरण जरूरी है जिसकी ग्रह मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है. एसएसबी के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने बताया कि जिन भी क्षेत्रों में एसएसबी की भूमि खाली पडी थी उन्हें ट्रेनिग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.

SSB के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र का जल्द होगा विस्तार.

पढ़ें- बजट 2020 से पद्म भूषण अनिल जोशी निराश, कहा- ग्रीन बोनस का नहीं निकलना दुर्भाग्यपूर्ण

डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने बताया कि एसएसबी सीटीसी सेंटर के लिए 13 स्थानों पर जमीन का चिह्नीकरण किया गया है. जिसमें से कमलेश्वर मंदिर के पास एसएसबी की 17 नाली जमीन में से 9 नाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिससे जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2013 में आई आपदा से जो एसएसबी का मैदान टूट गया था, उसमें मलबा भरकर उसे पुराने स्वरूप में लाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीनगर केंद्रीय विद्यालय के विस्तारीकरण के लिए अरकडी में शिफ्ट करने का विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details