श्रीनगर:उत्तरकाशी, चमोली की सीमाएं चीन से लगती हैं. ऐसे में ये इलाके सामरिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इन इलाकों तक सड़कों का जाल बिछाया गया है. जवानों की भी यहां तैनाती है. अब इन जिलों के सामरिक महत्व को समझते हुए इन जिलों के बीच श्रीनगर गढ़वाल में जल्द ही फील्ड फायर रेंज बन सकता है. फील्ड फायर रेंज के बनने से जरूरत पड़ने पर चीन बॉर्डर के नजदीक सभी को फायर ट्रेंनिग दी जा सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के लिए भी ये काफी अहम साबित हो सकता है.
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एसएसबी को अपनी पहली फील्ड फायर रेंज (SSB 1st Field Fire Range) मिल सकती है. इसके लिए एसएसबी राज्य सरकार से पत्राचार कर रही है. अगर ये फील्ड फायर रेंज बनकर तैयार हो जाता है तो ये गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र का पहला फील्ड फायर रेंज होगा. जिसका उपयोग उत्तराखंड पुलिस के साथ साथ आईटीबीपी और आर्मी भी कर सकेगी. इसके बनने से सभी फोर्स अपनी फायरिंग, छोटी आर्टलरी में और भी माहिर हो सकेंगे. जरूरत पड़ने पर चीन बॉर्डर के नजदीक सभी को फायर ट्रेंनिग का मौका मिल भी सकेगा.