पौड़ी: एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र का डीआईजी उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग और केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआईजी की ओर से सभी प्रशिक्षुओं को बताया गया कि जो ट्रेनिंग दी जा रही है, उसको भलीभांति सीखने की जरूरत है. जिसके बाद उन्हें अपने-अपने स्थानों पर जाकर देश की सेवा करनी है. साथ ही पूरी ईमानदारी और जज्बे से शस्त्र प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें अपने लक्ष्य की ओर जाना है.
एसएसबी के डीआईजी उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने कहा कि उन्होंने पौड़ी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर केंद्र का निरीक्षण कर सभी को पूरे जज्बे के साथ सीखने को कहा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ता है. लेकिन कठिन परिश्रम और मेहनत के बाद ही वह मजबूत सिपाही बन पाते है.