श्रीनगर: एसएसबी सीटीसी सेंटर की पहचान माने जाने वाले बदरी स्टेडियम का जल्द ही पुनर्निर्माण किया जाएगा. इसके लिए एसएसबी सीटीसी ने मुख्यालय से अनुमति मांगी है. अगर अनुमति मिल जाती है तो 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो चुके स्टेडियम में एक बार फिर से खेल गतिविधियों के साथ साथ एसएसबी अपनी ट्रेनिंग के लिए इसका उपयोग कर सकेगा.
आपको बता दें कि वर्ष 2013 की आपदा में एसएसबी सीटीसी का बदरी स्टेडियम सहित करोड़ों की लागत से बना ऑडिटोरियम अलकनंदा नदी में बह गया था. इनका आज तक पुनर्निर्माण नहीं हो सका है. एक बार फिर इसके निर्माण की आस फिर जगी है. जहां ऑडिटोरियम का मलबा सीपीडब्ल्यूडी को हटाना है वही, स्टेडियम पुनर्निर्माण के लिए एसएसबी ने बल मुख्यालय की अनुमति मांगी है.