उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर गढ़वाल की 124 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला कोरोना के कारण स्थगित - Historical Ramleela of Srinagar

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार श्रीनगर में होने वाले ऐतिहासिक रामलीला के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

srinagars-historic-ramlila-program-postponed-due-to-corona
124 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला कोरोना के कारण स्थगित

By

Published : Oct 23, 2020, 7:43 PM IST

श्रीनगर: 124 सालों से लगातार श्रीनगर में हो रही ऐतिहालिक रामलीला इस बार लोग नहीं देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रामलीला के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण रामलीला के कलाकारों के साथ ही स्थानीय लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

124 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला कोरोना के कारण स्थगित

बता दें श्रीनगर में होने वाली रामलीला का अपना ही अलग ऐतिहासिक महत्व रहा है. यहां आयोजित होने वाली रामलीला इस साल अपने 125 साल इस वर्ष पूरे करने जा रही है. कहा जाता है कि श्रीनगर की रामलीला को देखने के लिए गढ़वाल के राजा समेत तमाम पूर्वात्तर के लोग पहुंचते थे. इसके भव्य आयोजन का क्षेत्रवासियों को हमेशा से ही इंतजार रहता है.

पढ़ें-दीपावली से पहले 4% डीए के प्रतिबंध को हटाने की मांग, सीएम से मिलेंगे कर्मचारी

मगर इस बार कोरोना के कारण रामलीला मंचन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसके बदले रामलीला मैदान में रामायण पाठ सहित दुर्गा पाठ किया जाएगा. इस पाठ में राम लीला के पात्र बैठकर पूजा-अर्चना में बैठ कर देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details