श्रीनगर: 124 सालों से लगातार श्रीनगर में हो रही ऐतिहालिक रामलीला इस बार लोग नहीं देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रामलीला के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण रामलीला के कलाकारों के साथ ही स्थानीय लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.
बता दें श्रीनगर में होने वाली रामलीला का अपना ही अलग ऐतिहासिक महत्व रहा है. यहां आयोजित होने वाली रामलीला इस साल अपने 125 साल इस वर्ष पूरे करने जा रही है. कहा जाता है कि श्रीनगर की रामलीला को देखने के लिए गढ़वाल के राजा समेत तमाम पूर्वात्तर के लोग पहुंचते थे. इसके भव्य आयोजन का क्षेत्रवासियों को हमेशा से ही इंतजार रहता है.