श्रीनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को टिहरी जिले के कीर्तिनगर तहसील में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती है.
बताया जा रहा है कि यह युवक 21 मई को ट्रेन के जरिए मुंबई से हरिद्वार पहुंचा और 22 मई को कार के जरिए श्रीनगर स्थित अपने गांव पहुंचा. मुंबई से आने की वजह से कीर्तिनगर प्रशासन ने 30 मई को युवक सहित 3 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया था.
पढ़ें-क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर HC सख्त, सतपाल महाराज के खिलाफ नोटिस जारी
गुरुवार को मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केपी सिंह ने बताया कि वॉर्ड में भर्ती टिहरी के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, टिहरी जिला प्रशासन को अपने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के होने की जानकारी ही नहीं है. टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि उन्हें कीर्तिनगर में किसी के पॉजिटिव होने की कोई सूचना नहीं मिली है.