उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उतरी यूथ कांग्रेस, केंद्रीय कृषि मंत्री का फूंका पुतला - Srinagar Youth Congress burnt effigy of Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar

श्रीनगर यूथ कांग्रेस ने आज किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

srinagar-youth-congress-burnt-effigy-of-union-agriculture-minister-narendra-singh-tomar
किसानों के समर्थन में उतरा यूथ कांग्रेस

By

Published : Dec 2, 2020, 10:35 PM IST

श्रीनगर: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज केंद्र सरकार का विरोध करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो कांग्रेस किसानों के समर्थन में देशव्यापी प्रदर्शन करेगी.

किसानों के समर्थन में उतरा यूथ कांग्रेस.


इन दिनों पूरे देश से किसान केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में झंडा बुलंद किये हुए है. देश के कोने-कोने में भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज श्रीनगर गढ़वाल के गोला बाजार में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री का पुतला फूंकते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें- हरकी पैड़ी पर गंगा को कब मिलेगा पुराना स्वरूप? मौखिक घोषणा को 10 दिन पूरे

यूथ कांग्रेस के नगर अध्य्क्ष आशीष धनाई ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो प्रदेश से यूथ कांग्रेस के कार्यकता भी किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार को इन काले कानूनों पर किसानों की बातें सुननी चाहिए. यूथ कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो वे सड़कों पर उतरकर देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details