श्रीनगर: मोहित पंवार ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मोहित ने गेट एंट्रेंस टेस्ट में जियो मैट्रिक्स की नेशनल मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित की इस उपलब्धि से उसके माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं. पिता इस उपलब्धि का श्रेय मोहित की मेहनत और उसके अध्यापकों की बेहतर गाइडेंस को दे रहे हैं.
वही, मोहित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वे आईआईटी में एडमिशन लेकर देश सेवा करना चाहते है. मोहित ने बताया कि उन्होंने पहले से ही प्रण किया था कि वे अपनी मेहनत से एक दिन आईआईटी में एडमिशन लेंगे. इसके लिए वे कड़ी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई कर रहे थे. वे 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे. इसके लिए उनके टीचर भी उन्हें गाइड किया करते थे. इंट्रेस टेस्ट में निकलने के लिए वे क्वालिटी बेस कोर्स को पढ़ा करते थे.