श्रीनगर: सुपांणा में शुद्ध पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रहीं पाइप लाइन योजना खतरे में पड़ सकती है. यहां के ग्रामीण इस योजना के विरोध में उतर आये हैं. सुपाणा और आस-पास लोग पाइप लाइन मोटर पुल के ऊपर से ले जाने पर आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुल के उपर पाइप लाइन बिछाई जाती है तो यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की नहर से श्रीनगर पेयजल योजना के लिए पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाना है, जिसके लिए सुपाणा गांव के पास बने मोटर पुल के उपर से पेयजल लाइन को श्रीनगर तक ले जाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने इस मामले में कीर्तिनगर तहसील में एक बैठक की. इस मौके पर सुपांणा ग्राम प्रधान प्रतीक्षा स्नेही और सांक्रों क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप भंडारी ने कहा कि ये मोटर पुल सुपांणा सहित आसपास के क्षेत्रों का एकमात्र सहारा है, जिससे बड़े और छोटे वाहनों का आवागमन होता है.