उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे हुए अतिक्रमण पर सख्त पुलिस, व्यापारियों को दी चेतावनी - Illegal encroachment on roadside

श्रीनगर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यापार करने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी है. इसके लिए बाकायदा पुलिस ने व्यापार सभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर स्वंय अतिक्रमण हटाने को कहा है.

etv bharat
सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले व्यापारी स्वत: करें अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Nov 21, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:17 PM IST

श्रीनगर:सड़क किनारे सब्जी व फल की रेहड़ी-ठेली लगाकर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे आम लोगों को सड़कों पर आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन, नगर पालिका के साथ इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.

व्यापार सभा को पुलिस ने लिखा पत्र.

बता दें कि कुछ दुकानों के बाहर पटरियों पर दुकान लगाने वाले लोग व्यापारियों को किराया भी दे रहे हैं. इसके साथ ही शहर भर में कुछ लोग अवैध रूप से फल-सब्जी की ठेलियां लेकर इधर-उधर घूमते रहते हैं. इन्हीं व्यापारियों की वजह से शहर में आए दिन लोगों को जाम की समस्या दो-चार होना पड़ता है. वहीं, कल यानि 22 नवंबर को पुलिस प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.

ये भी पढ़ें :नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, सीटें बढ़ने की बढ़ी उम्मीद

कोतवाली प्रभारी कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आज व्यापार सभा के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर स्वंय अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है, अगर व्यापार सभा स्वंय नहीं हटाता तो कल यानि 22 नवंबर से अतिक्रण हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details