श्रीनगर:सड़क किनारे सब्जी व फल की रेहड़ी-ठेली लगाकर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे आम लोगों को सड़कों पर आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन, नगर पालिका के साथ इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.
बता दें कि कुछ दुकानों के बाहर पटरियों पर दुकान लगाने वाले लोग व्यापारियों को किराया भी दे रहे हैं. इसके साथ ही शहर भर में कुछ लोग अवैध रूप से फल-सब्जी की ठेलियां लेकर इधर-उधर घूमते रहते हैं. इन्हीं व्यापारियों की वजह से शहर में आए दिन लोगों को जाम की समस्या दो-चार होना पड़ता है. वहीं, कल यानि 22 नवंबर को पुलिस प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.