श्रीनगर: एक बार फिर श्रीनगर पुलिस ने देवदूत बनकर मां-बाप से बिछड़े 15 साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया है. यह बच्चा गंगा दर्शन बैंड के पास घूम रहा था तभा इसपर वहां से गुजर रहे चिता पुलिस की नजर पड़ गई. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि वो अपने ताऊ के साथ बाजार आया था और फिर वह उनसे बिछड़ गया. जिसके बाद पुलिस बच्चे को थाने ले आई और उसके परिजनों से संपर्क कर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया.
पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय अमित ग्राम- ढूंगमंधार तहसील घनसाली का रहने वाला है. जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है. अमित ने पुलिस को बताया कि वो अपने ताऊ गोविंदलाल के साथ गांव से रिश्तेदारी में श्रीनगर आया था और यहां पहुंचते ही वो अपने ताऊ से बिछड़ गया. उसे श्रीनगर में अपने रिश्तेदारों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.