उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: स्कूल से बंक मारकर प्रतिबंधित बिलकेदार गदेरे में नहा रहे थे 27 छात्र, पुलिस ने पकड़ा - Police caught students in Srinagar

स्कूल से बंक मारकर प्रतिबंधित बिलकेदार गदेरे में नहाने गए 27 छात्रों को श्रीनगर पुलिस ने पकड़ा है. मौके पर अधिकतर स्कूली छात्र बाइक और स्कूटी से पहुंचे थे. पुलिस ने जब छात्रों से कागज मांगे तो छात्र नहीं दिखा पाए. ऐसे में पुलिस ने 7 छात्रों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई भी की.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : May 27, 2022, 12:39 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जनपद के श्रीनगर में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र स्कूल में पढ़ने की बजाय गाड़ गदेरों में अपना समय काट रहे हैं. श्रीनगर पुलिस ने बीते रोज नहाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र बिलकेदार गदेरे से 27 छात्रों को पकड़ा है. चेतावनी देने के साथ उनके परिजनों को सुपुर्द किया है. स्कूल से बंक मारने वाले कई स्कूलों छात्र पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे मलेथा, श्रीकोट, नैथाणा, बिलकेदार और श्रीनगर बाजार के रहने वाले हैं. सभी छात्र एक साथ मौज मस्ती करने के लिये स्कूल से बंक मारकर गदेरे में नहाने के लिये आए थे. मौके पर अधिकतर स्कूली छात्र बाइक और स्कूटियों से पहुंचे थे. पुलिस ने जब छात्रों से कागज मांगे तो छात्र नहीं दिखा पाए.

ऐसे में पुलिस ने 7 छात्रों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की. अन्य छात्रों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया. एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि बिलकेदार गदेरे में स्कूल से बंक मारकर आने वाले छात्रों के विषय में शिकायत प्राप्त हो रही थी. ऐसे स्कूली छात्र नहाने के बहाने नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, जिस संबंध में यह कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-अच्छी खबर: काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों का उद्घाटन, और करीब आए भारत-नेपाल

वहीं, अब आने वाले दिनों में भी अभियान चलाकर बिलकेदार गदेरे में ऐसे स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे स्कूली छात्रों के सम्बंध में उनके अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को भी जानकारी दी जाएगी.

प्रतिबंधित है बिलकेदार गदेरा: बारिश के समय बिलकेदार गदेरे का बहाव का काफी ज्यादा होता है. साथ ही गदेरे में मछलियों को मारने के लिए अक्सर लोग पानी में जहरीला पदार्थ मिला देते हैं, जिससे सारी मछलियां मर जाती हैं. ऐसे में पानी में नहाने से लोगों की सेहत को खतरा साबित हो सकता है. क्षेत्र में जंगली जानवरों की वजह से भी प्रशासन ने बिलकेदार गदेरा क्षेत्र को प्रतिबंधित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details