श्रीनगर:एनआईटी घाट अलकनन्दा नदी किनारे शव दाह में पहुंचे एक व्यक्ति का पैर अचानक फिसल गया. जिसके कारण वह नदी में गिर गया. जिसके बाद वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने रस्सियों के सहारे नदी में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला.
घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बलवीर सिंह ग्राम भिगली तल्ली पौड़ी गढ़वाल का रहने है. वह श्रीनगर अपने परिचित के शव दाह में शामिल होने यहां पहुंचा था. तभी घाट पर उसका पैर फिसल गया. जिसके कारण वह नदी की तेज धारा में बह गया.