श्रीनगर:पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 34.4 किलो गांजा बरामद किया गया है. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी पौड़ी मनीषा जोशी ने बताया कि बताया कि मुखबिर की सूचना पर बैजरों से आ रही कार को रोका गया. चेकिंग के दौरान कार से 5 बोरों में 38.4 किलो गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों में आंकी जा रही है. वहीं एसपी का कहना है कि तीनों एक ही परिवार से हैं. जिसमें पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं.