उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

34 किलो गांजा ले जा रहे थे तीन तस्कर, फिल्मी स्टाइल में हुए गिरफ्तार - Srinagar police arrested three smugglers

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों तक अवैध नशे का काला कारोबार और तस्कर पहुंच गए हैं. श्रीनगर में तीन नशा तस्कर 34 किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार हुए हैं.

srinagar
srinagar

By

Published : Nov 13, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:57 AM IST

श्रीनगर:पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 34.4 किलो गांजा बरामद किया गया है. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी पौड़ी मनीषा जोशी ने बताया कि बताया कि मुखबिर की सूचना पर बैजरों से आ रही कार को रोका गया. चेकिंग के दौरान कार से 5 बोरों में 38.4 किलो गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों में आंकी जा रही है. वहीं एसपी का कहना है कि तीनों एक ही परिवार से हैं. जिसमें पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं.

34 किलो गांजा ले जा रहे थे तीन तस्कर

पढ़ें-साली की हत्याकर शव से किया था दुष्कर्म, काशीपुर का हैवान जीजा गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम नेपाल सिंह (46), शिवम (19) और प्रभा देवी (45) है. कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह, दीपा शाह उपनिरीक्षक, कांस्टेबल देशराज, अर्जुन सिंह, कुलदीप सिंह शामिल थे.

Last Updated : Nov 13, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details