उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में परचून की दुकान से स्मैक का कारोबार, छात्रों को बनाते हैं शिकार - श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान

श्रीनगर पुलिस ने परचून की दुकान से स्मैक बेचने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्कर छात्रों और युवाओं को स्मैक बेचकर उनका जीवन तबाह कर रहे हैं.

परचून की दुकान से स्मैक का कारोबार
परचून की दुकान से स्मैक का कारोबार

By

Published : Aug 17, 2021, 6:15 PM IST

श्रीनगर:श्रीनगर गढ़वाल में इन दिनों स्मैक तस्करी का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है. तस्कर दूसरे राज्यों से स्मैक लाकर श्रीनगर में युवाओं को बेच रहे हैं और उनकी जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने पौड़ी रोड पर एफसीआई गोदाम के समीप परचून की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को रंगे हाथों स्मैक बेचते पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4.6 ग्राम स्मैक बरामद की है. इस स्मैक की कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है.

इससे पहले भी श्रीनगर पुलिस हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार कर चुकी है. उसके पास से 3.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी. पकड़ा गया आरोपी हरियाणा के करनाल में सरपंच रह चुका था और श्रीनगर में रेलवे के काम के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई गई स्मैक को बेचता था.

पढ़ें: डबल मर्डर: मां-बेटी का धारदार हथियार से कत्ल कर झाड़ियों में फेंका, पूर्व दामाद ने रचा खेल

श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति श्रीनगर में परचून की दुकान की आड़ में स्मैक बेचता था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details