श्रीनगर: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की काला बाजारी लगातार जारी है. आज ऐसे ही शराब की काला बाजारी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. इसके पास से 15 पेटी शराब की बरामद की गई है. जिसकी कीमत पुलिस के द्वारा 1 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है.
एक लाख की अवैध शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को पकड़ा, आरोपी का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास - उपनिरीक्षक अजय कुमार
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अवैध शराब की तस्करी का धंधा किया जा रहा है. हालांकि पुलिस की सख्ती के कारण शराब तस्कर पकड़ भी आ रहे है. ताजा मामला पौड़ी जिले का है, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को 15 पेटी शराब के साथ पकड़ा है.
आबकारी एक्ट में किया गया मुकदमा दर्ज: घटना के अनुसार श्रीनगर पुलिस रेगुलर चेकिंग के दौरान खेड़ाखाल में मौजूद थी. तभी वाहन संख्या UK12 A- 7558 को चेकिंग के दौरान रोका गया. वाहन की चेकिंग करने पर उसमें शराब की पेटियां रखी गई थी. पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर भी वाहन चालक कुछ नहीं बता पाया, जिसके बाद शितेज उर्फ लक्की (उम्र-23 वर्ष) पुत्र जयराम, टम्टा मोहल्ला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ़ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: फुटपाथ को पार्किंग बनाने वाले देहरादून के तीन होटलों पर कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश
15 पेटी शराब बरामद की गई:इससे पूर्व भी आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान किया गया है. जिस टीम ने इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार किया उसमें उपनिरीक्षक अजय कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, महेन्द्र सिंह और दिनेश चंद मौजूद थे. मामले में कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि खेड़ाखाल में चैकिंग के दौरान वाहन से 15 पेटी शराब बरामद की गई है, जो कि 1 लाख रुपये की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना के आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. व्यक्ति श्रीनगर के टम्टा मुहल्ले का रहने वाला है.