उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया अरेस्ट, कॉलेज और स्कूली छात्रों को करता था सप्लाई

नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस का अभियान जारी है. पौड़ी जिले के श्रीनगर में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 4.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है.

By

Published : Dec 15, 2022, 8:29 PM IST

Srinagar police
Srinagar police

श्रीनगर: उत्तराखंड पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और नशा तस्करों को नेटवर्क को तोड़ना है. इस अभियान के तहत पौड़ी जिले के श्रीनगर में पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 50 हजार रुपए की स्मैक बरामद हुई है.

श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से स्मैक तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आयकर विभाग के भवन के पास से एक युवक को स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ा. आरोपी का नाम तेजप्रकाश है, जो श्रीनगर लेडांग इलाके का रहने वाला है.
पढ़ें-खटीमा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो चोरों को माल के साथ दबोचा

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है. वो स्मैक मैदानी इलाको से लाकर श्रीनगर में स्कूल और कॉलेज को छात्र-छात्राओं को देता है. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे की भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details