उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: कूड़ा ठेला चोरी मामले में दो गिरफ्तार, लेनदेन मामले में वारंटी हर्ष पति चढ़ा पुलिस के हत्थे - Srinagar police arrested one warranty

श्रीनगर पुलिस ने नगर पालिका का कूड़ा ढ़ोने वाले ठेला चोरी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बेल दे दी. वहीं, लेनदेन मामले में पुलिस ने 2017 से फरार वारंटी हर्षपति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हर्ष पति को न्यायालय में पेश किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 6:37 PM IST

श्रीनगर: नगर पालिका श्रीनगर (Municipality Srinagar) के कूड़ा ठेला चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें बेल मिल गई. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश किया गया.

एसएसआई संतोष पैथवाल (SSI Santosh Pathwal) ने बताया कि 21 दिसंबर को नगर पालिक कर्मी शशि कुमार ने कूड़ा ढ़ोने वाला ठेला चोरी होने के मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीकोट सुलभ शौचालय के नजदीक से कूड़ा उठाने वाले ठेला को किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया.

मामले की जांच एसआई अजय सिंह को सौंपी गई. पुलिस ने गश्त के दौरान शनि मंदिर के करीब चौरास जाने वाले रास्ते से आरोपी सुशील कुमार पुत्र मंगतु लाल, निवासी देहलचौरी और शहनवाज उर्फ मोती पुत्र मुन्ना, निवासी कंसमर्दिनी श्रीनगर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ठेला को कबाड़ में बेचने जा रहा था. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों ने अपनी बेल करवा लिया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा झंडू नाम का स्मैक तस्कर, खानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा

वहीं, एसएसपी पौड़ी के आदेश पर लेन देन के मामले में 2017 से फरार चल रहा वारंटी हर्षपति भट्ट पुत्र स्व. पुरषोत्तम दत्त भट्ट, निवासी ब्राह्मण मोहल्ला श्रीनगर को मुकदमा संख्या 1024/2017 धारा 138 NI एक्ट के तहत रोशनाबाद नवोदय नगर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने हर्षपति को न्यायालय में पेश किया गया.

बता दें कि वारंटी हर्षपति के खिलाफ लेनदेन मामले में मुकदमा दर्ज है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार वारंट जारी किए जा रहे थे. हर्षपति ने न्यायालय के वाद से बचने के लिए अपने पुश्तैनी मकान को बेच कर हरिद्वार में रह रहा था. जिसे पुलिस टीम के आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details