श्रीनगर:पौड़ी जनपद की श्रीनगर पुलिस ने विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पहले ऑनलाइन टिकट बुक करता था, फिर लोगों से पैसे ऑनलाइन लेता था और बाद में टिकट कैंसिल कर देता था. गिरफ्तार ठग का नाम अनुराग उनियाल है.
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि आरोपी अनुराग उनियाल की ऋषिकेश टूर एंड ट्रैवल कंपनी चलाता है, जिसकी उम्र 32 साल है. आरोपी अब 7 लोगों से वीजा और एयरलाइन टिकट बुक करने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है.