उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Fraud accused arrested

श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार शख्स विदेशी लोगों की पहले एयरलाइन की टिकट करने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Feb 20, 2022, 5:02 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जनपद की श्रीनगर पुलिस ने विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पहले ऑनलाइन टिकट बुक करता था, फिर लोगों से पैसे ऑनलाइन लेता था और बाद में टिकट कैंसिल कर देता था. गिरफ्तार ठग का नाम अनुराग उनियाल है.

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि आरोपी अनुराग उनियाल की ऋषिकेश टूर एंड ट्रैवल कंपनी चलाता है, जिसकी उम्र 32 साल है. आरोपी अब 7 लोगों से वीजा और एयरलाइन टिकट बुक करने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है.

पढे़ं- ऋषिकेश: शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हरिओम चौहान ने बताया कि युवक के खिलाफ साइबर क्राइम यूनिट को शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और अब गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details