श्रीनगर: एलबीएस अकादमी मसूरी में घोड़े चराने वाले विवेक को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह श्रीनगर की एक युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था. साथ ही वो युवती को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपी को एलबीएस अकादमी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मामले में 9 अगस्त को श्रीनगर कोतवाली में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के मुताबिक विवेक कुमार निवासी आजमगढ़, यूपी उसे परेशान कर रहा है और अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. साथ ही गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.