श्रीनगर: बस खरीद के नाम पर 20 लाख की ठगी (fraud in the name of bus purchase) करने वाला आरोपी आखिरकार श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी कनिष्क खन्ना को गुड़गांव सेक्टर 65 से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है. कनिष्क पर आरोप है कि उसने श्रीनगर निवासी ईश्वर प्रसाद को अपनी फर्म के जरिये बस दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी को अंजाम दिया है.
मामले में पीड़ित ईश्वर प्रसाद ने 27 मई को कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज (Case registered in Kotwali Srinagar) कराया. जिसमें बताया कि उन्होंने दून ट्रैकिंग एलएलपी डीलर (Doon Tracking LLP Dealers) कुंआवाला देहरादून के जनरल मैनेजर कनिष्क खन्ना से एक 30 सीटर आईसर बस का कोटेशन प्राप्त करके इंडियन बैंक के श्रीनगर नर्सरी रोड शाखा से बस खरीद के लिये 15 लाख रुपए का लोन अप्लाई किया था. जो इंडियन बैंक से स्वीकृत भी हो गया था. बस खरीद का सौदा ₹19 लाख 78 हजार 500 में तय हुआ था.
ये भी पढ़ें:महिला और उसके गैरकानूनी पति पर केस दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद जागी पुलिस