उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस खरीद के नाम पर 20 लाख की ठगी, श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

श्रीनगर पुलिस ने बस खरीद के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. ये मामला इसी साल मई का है.

srinagar police arrested accused for cheating 20 lakhs
बस खरीद के नाम पर 20 लाख की ठगी

By

Published : Aug 19, 2022, 8:29 PM IST

श्रीनगर: बस खरीद के नाम पर 20 लाख की ठगी (fraud in the name of bus purchase) करने वाला आरोपी आखिरकार श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी कनिष्क खन्ना को गुड़गांव सेक्टर 65 से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है. कनिष्क पर आरोप है कि उसने श्रीनगर निवासी ईश्वर प्रसाद को अपनी फर्म के जरिये बस दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी को अंजाम दिया है.

मामले में पीड़ित ईश्वर प्रसाद ने 27 मई को कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज (Case registered in Kotwali Srinagar) कराया. जिसमें बताया कि उन्होंने दून ट्रैकिंग एलएलपी डीलर (Doon Tracking LLP Dealers) कुंआवाला देहरादून के जनरल मैनेजर कनिष्क खन्ना से एक 30 सीटर आईसर बस का कोटेशन प्राप्त करके इंडियन बैंक के श्रीनगर नर्सरी रोड शाखा से बस खरीद के लिये 15 लाख रुपए का लोन अप्लाई किया था. जो इंडियन बैंक से स्वीकृत भी हो गया था. बस खरीद का सौदा ₹19 लाख 78 हजार 500 में तय हुआ था.
ये भी पढ़ें:महिला और उसके गैरकानूनी पति पर केस दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद जागी पुलिस

जब लोन की रकम को डीलर के खाते में भेजी गई तो कनिष्क खन्ना ने उनसे डाउन पेमेंट के लिए 4,78,500 रुपये भी मांगे. उन्होंने वो रकम भी कनिष्क के खाते में डाले, लेकिन पूरी रकम मिलने के बाद भी उन्हें ना तो बस दी गयी और ना ही उनके पैसे वापस किए गए. जिसपर उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज करवाया.

वहीं, श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि मामले में एसएसआई वसतोष पैथवाल को जांच अधिकारी बनाया गया था. मामले की जांच करते हुए आरोपी कनिष्क की गिरफ्तारी गुड़गांव से की गई है. मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details