उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियम तोड़कर सड़कों पर घूमना पड़ा भारी, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - आपदा अधिनियम 2005

श्रीनगर पुलिस ने आपदा अधिनियम 2005 के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

srinagar news
srinagar news

By

Published : Jun 10, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:26 PM IST

श्रीनगर: अनलॉक-1 में सरकार ने काफी छूट दी है. लेकिन कुछ लोग इस छूट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने ऐसे ही सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस और प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. श्रीनगर में शाम सात बजे के बाद सड़कों पर घूमना मना है. लेकिन कुछ लोग हैं कि सरकारी नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं. ऐसा ही मंगलवार को भी हुआ. मंगलवार को शाम सात बजे के बाद कुछ लोग सड़कों पर घूम रहे थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.

पढ़ें-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य देख पीएम मोदी बोले- ऐसा हो निर्माण जो अगले 100 साल याद रखे दुनिया

श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी नरेद्र बिष्ट ने बताया कि इन 7 लोगों पर तीन मुकदमे पंजीकृत किये गए हैं. इनके खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details