देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 (UPSC ESE Final Result 2022) में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के दो छात्रों कुणाल सौरव और शशांक सिंह का चयन हुआ है. 2017 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कुणाल सौरव ने जहां इंजीनियरिंग सर्विसेज 2022 में ऑल इंडिया में दूसरा रैंक हासिल किया. वहीं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र शशांक सिंह ने ऑल इंडिया में 103वीं रैंक हासिल की है.
संस्थान के छात्रों की इस उपलब्धि से निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी काफी खुश हैं. निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में चयनित दोनों छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा अपने करियर की शुरुआत कर रहे इन दोनों युवाओं को मेरी शुभकामनाएं. मैं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूं.