श्रीनगर: गंगा दर्शन में बहुउद्देश्यीय पार्क का निर्माण नगर पालिका श्रीनगर ने पूरा कर लिया है, जिसे शनिवार को जनता के लिए भी खोल दिया गया. पार्क का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पार्क में बच्चो सहित महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जिम का भी निर्माण किया गया है.
बता दें कि श्रीनगर के दर्शन में नगर पालिका ने लोगों कि सहूलियत के लिए पार्क का निर्माण करवा दिया है. इस पार्क का नाम पालिका ने उफल्डा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय रमेश रावत के नाम पर रखा गया है. दरअसल, सबसे पहले उन्होंने ही इस पार्क की आधार सिला रखी थी, लेकिन नगर पालिका के विस्तार के बाद पार्क को ओर आधुनिक बनाने के लिए नगर पालिका श्रीनगर ने कार्य किया, जिसके बाद अब पार्क को सीसीटीवी से भी लैस किया जाएगा, साथ ही में पार्क में एक सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की जाएगी.