उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगरः भाजपा नेता ने लगाया पालिका पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप - श्रीनगर समाचार

श्रीनगर में स्लॉटर हाउस और उक्त संबंधित दुकानों के लिए पालिका द्वारा निकाले गए टेंडर को लेकर भाजपा नेता ने सवाल खड़े किए हैं. मंडल अध्यक्ष ने पालिका के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Apr 20, 2021, 10:43 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी के श्रीनगर में स्लॉटर हाउस और उक्त संबंधित दुकानों के लिए पालिका ने टेंडर निकाले थे. जिसको लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मंडल अध्यक्ष ने पौड़ी जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है. बता दें कि नगर पालिका द्वारा इसके लिए 9 लाख का टेंडर जारी किया था. जिलाधिकारी ने भी मामले में जांच करवाने की बात कही है.

भाजपा नेता ने लगाया पालिका पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप

जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल को श्रीनगर में स्लॉटर हाउस के संचालन के लिए टेंडर निकाले गए थे. शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि टेंडर खोले जाने के एवज में नगर पालिका श्रीनगर के कुछ कर्मी रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में चार लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के तहत बता दें कि श्रीनगर में पहले स्लॉटर हाउस से संबंधित दुकानों से मांस की बिक्री की जाती थी. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद श्रीनगर में स्लॉटर हाउस की स्थापना की गई. जिसके संचालन के लिए टेंडर निकाले गए थे. वहीं मामले में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details