उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनाव: श्रीनगर में 51 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद, 10 जुलाई को होगा फैसला - पौड़ी न्यूज

श्रीनगर में नगर पालिका चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. चुनावी मैदान में कुल 51 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 10 जुलाई को मतगणना होगी.

नप चुनाव

By

Published : Jul 8, 2019, 11:51 PM IST

पौड़ी:श्रीनगर में नगर पालिका चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. लोगों में इस चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता थी. वहीं कई ऐसे मतदाता भी थे जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं था. जिस कारण ऐसे मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रहे.

श्रीनगर नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्वक हुआ.

युवा हो या बुजुर्ग सभी अपने नगर के नये अध्यक्ष को चुनने के लिए काफी उत्साहित दिखे. मतदाताओं ने बताया है कि वे ऐसे प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं जो नगर के विकास के लिए कार्य करें. वहीं मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की थीं.

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा: अब भगवा वस्त्र पहनकर कोई नहीं कर पाएगा मसूरी में एंट्री

वहीं चुनाव के दौरान 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मतदान केन्द्रों पर तैनात किए गए थे. 13 वार्ड वाली श्रीनगर पालिका में 6 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं. वहीं 45 प्रत्याशी सभासद के लिए मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला लोगों ने मतदान कर सुरक्षित कर दिया है. श्रीनगर में नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान देर शाम 6.30 बजे संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details