उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली, देहरादून विकास प्राधिकरण की तरह विकसित होगा श्रीनगर नगर निगम, कवायद तेज - Dehradun Development Authority

श्रीनगर को दिल्ली विकास प्राधिकरण व देहरादून विकास प्राधिकरण के आधार पर ही विकसित करने की कवायद चल रही है. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इसको लेकर कार्ययोजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देशित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 7:05 AM IST

पौड़ी: आने वाले दिनों में नगर निगम श्रीनगर को दिल्ली विकास प्राधिकरण व देहरादून विकास प्राधिकरण के आधार पर विकसित किया जाएगा. डीएम ने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को भलीभांति अध्ययन करने को कहा. जिसके बाद कवायद को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:नगर निगम श्रीनगर में आने वाले दिनों में कई सौंदर्य और विकास कार्य होने हैं, जिससे श्रीनगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. प्रशासन की मानें तो श्रीनगर में पेयजल कनेक्टिविटी, सीवरेज प्रबंधन, पार्किंग, सामुदायिक शौचालय, ऑडिटोरियम, हरित पट्टी विकास, सड़क कनेक्टिविटी, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, अवसंरचनात्मक तथा सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को किया जाना है. इसके लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने नगर निगम को 10 दिन के भीतर इन योजनाओं की कार्ययोजना तैयार कर प्रजेंटेशन देने के निर्देश दिये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंडी मेहमाननवाजी के कायल हुए विदेशी मेहमान, कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कर दिल्ली रवाना हुए

जमीन की उपलब्धता के लिए ड्रोन से सर्वे:डीएम पौड़ी ने कहा कि आने वाले कुछ ही महीनों में नगर निगम क्षेत्र के बुनियादी कार्यों को सुदृढ़ किया जाना है. जिलाधिकारी नेनगर निगम के कूड़ा निपटान सहित अभी चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया को एक ही चरण में पूरा किया जाए. उन्होंने नगर निगम के शहर व कस्बों में विभिन्न श्रेणी की भूमि की उपलब्धता के लिए ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि नगर निगम के शहरी और कस्बों में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही आवारा मवेशियों की एंट्री भी बंद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details