उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण की भेंट चढ़ा श्रीनगर बहुउद्देशीय बस डिपो, एक साल बाद भी बसों को नहीं मिला 'रास्ता', पत्रों तक सीमित प्रशासन

Srinagar bus depot encroachment अतिक्रमण के कारण श्रीनगरवासियों को नये बस डिपो का लभा नहीं मिल पा रहा है. परिवहन विभाग भी अपनी भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार प्रशासन को पत्र लिख चुका है, मगर एक साल बीतने के बाद भी इस मामले पर कुछ खास नहीं हुआ है.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 9:58 PM IST

Srinagar Bus Depot
अतिक्रमण की भेंट चढ़ा श्रीनगर बहुउद्देशीय बस डिपो

अतिक्रमण की भेंट चढ़ा श्रीनगर बहुउद्देशीय बस डिपो

श्रीनगर: प्रशासनिक विभागों में किस तरह का मिस कोऑर्डिनेशन है इसका जीता जागता उदाहरण श्रीनगर में देखने को मिल रहा है. श्रीनगर में परिवहन निगम अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गुहार लगा है. परिवहन निगम के नए बने बस डिपो से पिछले एक साल से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. अतिक्रमण होने के कारण बसों को आवाजाही के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण बसों को अस्थाई जगह से चलाना पड़ रहा है. बस डिपो के निर्माण पर विभाग करोड़ो खर्च कर चुका है. इसके बाद भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

दरअसल, श्रीनगर में परिवहन निगम ने अपने पुराने बस डिपो को तोड़कर बहुउपयोगी डिपो का निर्माण करवाया. जिसके निचले हिस्से में 150 वाहनों को खड़े करने की पार्किंग बनाई गई है. ऊपरी मंजिल से परिवहन निगम विभिन्न इलाकों के लिए अपनी बसों का संचालन करेगा, मगर पिछले एक साल से ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. श्रीनगर का नया परिवहन डिपो बन्द पड़ा हुआ है. परिवहन निगम के सहायक अभियंता पीके दीक्षित ने बताया डिपो के अंदर बसों के आवागमन के लिए रास्ता नहीं है. अतिक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से कई बार पत्राचार किया जा चुका है.

पढे़ं-साल 2024 में उत्तराखंड सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां! कैसे पार पाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी?

उन्होंने बताया परिहवन निगम के पास नए डिपो के आस पास 22 नाली भूमि है. 16 नाली भूमि का उपयोग हुआ है. बाकी बची भूमि पर अतिक्रमण किया गया है. जिसे हटाने की मांग प्रशासन से की गई है. इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा ने कहा परिवहन निगम की भूमि को लेकर डिमाक्रेसन की कार्यवाही की जा रही है, अगर भूमि पर अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे हटाया जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details