उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: विकास कार्यों को लेकर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त निर्देश - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

श्रीनगर विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही इस बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.

srinagar
विधायक की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Jan 4, 2020, 1:38 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री और श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इस बैठक में ऊर्जा निगम, जल संस्थान, तहसील प्रशासन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मकर संक्रांति को जल संस्थान योजना की शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र सिंह कर सकते हैं.

विधायक की अधिकारियों के साथ बैठक.

श्रीनगर के लोगों को अच्छी सौगात मिलने जा रही है. शहर भर में फैले बिजली के तारों से स्थानीय लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है. श्रीनगर के 11 कस्बों में अब बिजली के 11 केवी के तारों को ऊर्जा निगम बदलने के साथ-साथ अंडर ग्राउंड करने जा रहा है, जिसके बाद श्रीनगर में झूलते तार नहीं दिखाई देंगे. साथ-साथ पूरी विधानसभा में 150 सौ बिजली के खंभों को बदलने के साथ पुराने हो चुके ट्रांसफार्मरों को भी बदला जाएगा. इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ऊर्जा निगम को 22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है.

ये भी पढ़ें:एक अदद पुल की आस में पथराई आंखें, जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीण

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर को आधुनिक बनाने के कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत विभिन्न कार्य विधानसभा में होने हैं. आगामी 5 जनवरी को ढीकलगांव पम्पिंग योजना की शुरुआत पाइप टूटने के कारण बाधित हो गई है. लेकिन, मकर संक्रांति तक जल संस्थान इस योजना की शुरुआत सीएम के द्वारा करवा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details