श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री और श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इस बैठक में ऊर्जा निगम, जल संस्थान, तहसील प्रशासन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मकर संक्रांति को जल संस्थान योजना की शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र सिंह कर सकते हैं.
श्रीनगर के लोगों को अच्छी सौगात मिलने जा रही है. शहर भर में फैले बिजली के तारों से स्थानीय लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है. श्रीनगर के 11 कस्बों में अब बिजली के 11 केवी के तारों को ऊर्जा निगम बदलने के साथ-साथ अंडर ग्राउंड करने जा रहा है, जिसके बाद श्रीनगर में झूलते तार नहीं दिखाई देंगे. साथ-साथ पूरी विधानसभा में 150 सौ बिजली के खंभों को बदलने के साथ पुराने हो चुके ट्रांसफार्मरों को भी बदला जाएगा. इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ऊर्जा निगम को 22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है.