श्रीनगर: पीजी कोर्स की तैयारियों को लेकर एनएमसी की टीम ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. टीम यहां पीजी कोर्स के संचालन को लेकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आई थी. सब ठीक ठाक रहा तो जल्द ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से ही विशेषज्ञ डॉक्टर मिल सकेंगे.
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोर्स संचालित हो रहा है. कॉलेज ने 2020 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को 14 विषयों में पीजी कक्षाओं के लिए आवेदन किया था. इसमें काउंसिल ने फार्माकोलॉजी विभाग के लिए एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
14 विषयो में पीजी कक्षाओं के लिए आवेदन कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि अगर सब सही रहा तो जल्द फार्माकोलॉजी के लिए उन्हें सीट मिल जाएंगी. जिससे कहीं ना कहीं छात्रों और प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में तरक्की होगी.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगे PG कोर्स. ये भी पढ़ें:चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान
वहीं, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में वर्ष 2019-20 की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए परीक्षार्थियों के मामले को कुलपति द्वारा गठित समिति ने निस्तारित कर दिया है. निस्तारण के उपरांत जो परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग में दोष मुक्त हुए हैं, उनके अंक नेट पर अपडेट कर दिए गए हैं. जबकि दोषी छात्रों की सूचना समिति के निर्णय की प्रति के साथ विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में परीक्षा इस संदर्भ में विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत की ओर से आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रकरण में शामिल छात्र-छात्राओं की जानकारी विवि की वेबसाइट में उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं, प्री-पीएचडी की सेमेस्टर परीक्षा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगी. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्री-पीएचडी एवं एमफिल सेमेस्टर परीक्षा फरवरी अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इसके लिए छात्र 18 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं. गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत ने इस संदर्भ में जारी आदेश में कहा गया है कि प्री-पीएचडी एवं एमफिल के छात्र 18 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विवि की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं.