श्रीनगर:मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को अपने परिसर के विस्तारीकरण के लिए भूमि की अतिरिक्त आवश्यकता पड़ रही है. मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को पत्र लिख अपनी आवश्यकताओं को बताया है. इस संबंध में शासन ने डीएम पौड़ी को आवश्क कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नए सत्र से पैरामेडिकल कोर्स के लिए भवन व छात्रों के लिए हॉस्टल की आवश्कता पड़ रही है. साथ ही डॉक्टरों के रहने के लिए रेजीडेंट, स्पोर्ट्स ग्राउंड की जरूरत पड़ रही है.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण के लिए भूमि की आवश्यकता
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नए सत्र से पैरामेडिकल कोर्स के लिए भवन एवं छात्रों के लिए हॉस्टल की आवश्कता पड़ रही है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने अतिरिक्त भूमि की मांग की है.
यह भी पढ़ें-छात्र की मौत मामला: चिल्ड्रन होम सोसाइटी के वार्डन और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने जीवीके द्वारा पूर्व में इस्तेमाल की गई भूमि को अपने उपयोग के लिए मांगा है. साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अगर जल्द मेडिकल कॉलेज को भूमि मिल जाती है तो कॉलेज में अन्य सुविधाएं की व्यवस्था भी की जाएगी. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज ने शासन से पत्राचार किया है, जिसको लेकर शासन ने डीएम पौड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने कॉलेज की जरूरतों को शासन को बताया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही शासन स्तर और जिला प्रशासन द्वारा आगे के निर्देश मिलते हैं सभी कार्यों को किया जाएगा.