उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, अब तक इतने लोगों की हो चुकी जांच - आरटी पीसीआर टेस्ट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर

प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम भी कोरोना महामारी में आम जनता की भरसक मदद कर रही है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Sep 14, 2020, 12:40 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जहां शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए नये-नये उपाय निकाल रही है. वहीं, इस बीचमेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम भी कोरोना महामारी में आम जनता की भरसक मदद कर रही है. अब तक मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 43,556 आरटीपीसीआर टेस्ट (रिवर्स प्रतिलेखन पोलीमरेज चेन रिएक्शन) किए जा चुके हैं. साथ मे 2,000 एंटीजन टेस्ट भी किए गए है.

कोरोना काल में अब तक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने अपनी बेहतरीन सेवा प्रदान की है, अब तक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में किये गए टेस्ट में 1,121 कोविड संक्रमित लोगों को डिटेक्ट किया गया है. बता दें कि, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को कोविड कियर सेंटर बनाया गया है. जिसमें 200 बेड सहित 30 आईसीयू बेड बनाए गए हैं. अब तक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 430 कोविड संक्रमित व्यक्ति भर्ती हुए हैं, जिसमें से 362 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 28 लोगों को आईसीयू की आवश्कता पड़ी है.

पढ़ें:अतिया साबरी के पति और सुसर समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत में बताया कि मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में पहले से ही कोविड टेस्ट के लिए मशीनें लगाई गई हैं. लेकिन अब 5 करोड़ की बायोलॉजी लैब भी बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 लैब में 20 साइंटिस्ट, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. जो संक्रमित लोगों को डिटेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 85 प्रतिशत लोग बिना लक्षण वाले संक्रमित मिलें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details