उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हॉस्टल से गायब 10 छात्राओं पर लगा जुर्माना, कॉलेज ने दी चेतावनी - श्रीनगर हिंदी समाचार

राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से 10 छात्राओं को दंडित किया गया है. ये छात्राएं बिना बताए हॉस्टल से गायब थीं.

srinagar
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं पर लगाया जुर्माना

By

Published : Apr 18, 2021, 4:10 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की ओर से 10 छात्राओं पर आर्थिक जुर्माना लगाए जाने का मामला सामने आया है. ये छात्राएं बिना बताए हॉस्टल से गायब थीं. कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी लगने के बाद सभी छात्राओं पर 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है. साथ ही छात्राओं को ये भी चेतावनी दी गई है कि आगे से इस तरह की हरकत करने पर इससे कठोर सजा दी जाएगी.

दरअसल, वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में MBBS की परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान 10 छात्राएं मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बिना जानकारी दिए हॉस्टल से गायब थीं. इस बात की जानकारी गार्ड और सुपरवाइजर ने कॉलेज प्रशासन को दी, जिसपर कॉलेज प्रशासन की ओर से इन सभी छात्राओं को दंडात्मक कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: कोविड केयर सेंटर से भागे 19 कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रावत ने बताया कि 10 छात्राओं के हॉस्टल से बिना बताए बाहर जाने की सूचना मिली थी. इस मामले में छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details