श्रीनगर:संयुक्त अस्पताल श्रीनगर को चार नए विभागों में डॉक्टर मिल गए हैं. इन डॉक्टरों के मिलने से अस्पताल पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ थोड़ा कम होगा. वहीं, दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा. अधिकांश श्रीनगर में चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी से मरीज अपने आप को दिखाने के लिए आते हैं.
बता दें कि, संयुक्त अस्पताल को मिले डॉक्टरों में 2 फिजिशियन, 1 गायनेकोलॉजिस्ट और 1 ईएनटी एक्सपर्ट डॉक्टर शामिल हैं. इन डॉक्टरों के मिलने से संयुक्त अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को कुछ राहत मिलेगी. पहले अस्पताल में 2 फिजिशियन डॉक्टर थे जो अब 3 हो गए हैं. गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए भी अब अस्पताल के पास तीन गायनेकोलॉजिस्ट और 1 ईएनटी एक्पर्ट डॉक्टरों की टीम होगी. जो ओपीडी के साथ-साथ संयुक्त अस्पताल के 52 बेड के अस्पताल को भी रन करेंगे.