उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: जल विद्युत परियोजना ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का जारी किया नोटिस - srinagar hydropower project pauri updates

श्रीनगर जल विद्युत परियोजना ने 1 अक्टूबर को जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का नोटिस जारी किया है. इससे पहले कंपनी 90 सुपरवाइजरों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.

srinagar hydropower project pauri news
जल विद्युत परियोजना ने जारी किया नोटिस.

By

Published : Oct 3, 2020, 7:33 PM IST

श्रीनगर:जल विद्युत परियोजना ने 1 अक्टूबर को एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक, जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कर्मी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ले सकते हैं. कर्मचारियों को उनके फाइनल फंड के बाद अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी 90 सुपरवाइजरों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. नोटिस के आधार पर लिपिक, कुशल -अकुशल सहित, तकनीकी कर्मियों, सपोर्ट स्टाफ कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं. इस पूरे मामले में कंपनी के एच आर अरुण सिंह का कहना है कि किसी भी कर्मी पर किसी भी प्रकार का दवाब नहीं बनाया जा रहा है. जिसकी इच्छा कार्य करने की है वो कर सकता है.

यह भी पढे़ं-युवक की मौत के बाद जागा बिजली विभाग, पेट्रोलिंग कर लाइनें होंगी दुरुस्त

वहीं, इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि अगर कंपनी किसी कर्मी को जबरन हटाती है तो वे जनता के साथ हैं और वे कंपनी के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details