उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL 2020: एंकरिंग करती नजर आएंगी पहाड़ की बेटी तान्या, गढ़वाल विवि से की है पढ़ाई - Tanya Purohit to become the face of IPL 2020

श्रीनगर में पली बढ़ी और मुंबई जाकर अपने सपनों को पंख दे रहीं पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित इस बार आईपीएल 2020 का चेहरा होंगी. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी ऑफीशियल एंकर्स की लिस्ट में तान्या पुरोहित का नाम देखकर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है.

srinagar-garhwals-tanya-purohit-to-become-the-face-of-ipl-2020
IPL 2020 में एंकरिंग करती नजर आएंगी तान्या पुरोहित

By

Published : Sep 18, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 8:01 PM IST

श्रीनगर:लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन बन चुका आईपीएल शनिवार से पूरी धूमधाम के साथ शुरू होने वाला है. कोरोना काल के बाद सख्त प्रोटोकॉल्स के साथ हो रही दुनिया की इस सबसे फेमस लीग का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बार उत्तराखंड और श्रीनगर गढ़वाल के लिहाज से भी ये आईपीएल काफी खास होने जा रहा है. इस बार पहाड़ में पला बढ़ा एक चेहरा आईपीएल का खास हिस्सा बनने जा रहा है.

श्रीनगर में पली बढ़ी और मुंबई जाकर अपने सपनों को पंख दे रहीं पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित इस बार आईपीएल 2020 का चेहरा होंगी. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी ऑफिशियल एंकर्स की लिस्ट में तान्या पुरोहित का नाम देखकर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है. तान्या पुरोहित स्टार स्पोर्ट्स के साथ इससे पहले सीपीएल यानी कैरिबियन प्रीमियर लीग को भी होस्ट कर चुकी हैं.

पढ़ें- इस बार भव्य नहीं होगा महाकुंभ का आयोजन, सरकारी पास वाले ही करेंगे गंगा स्नान

थियेटर से बॉलीवुड और अब एंकरिंग की दुनिया में झंडे गाड़ने वाली तान्या को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. तान्या इससे पहले भी एक जाने माने स्पोर्ट चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के लिए तान्या का चयन ऑल इंडिया लेवल पर एंकर्स की खोज के बाद इसी साल फरवरी में ही कर लिया था. मगर, लॉकडाउन की वजह से आईपीएल का शेड्यूल बदलने की वजह से तान्या का डेब्यू भी टल गया था.

तान्या पुरोहित

पढ़ें-यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले गैराज संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

तान्या की प्रतिभा को देखते हुए ही स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल से पहले ही सीपीएल के लिए भी तान्या को चैनल का चेहरा बनाया. तान्या अब जतिन सप्रू जैसे देश के दिग्गज क्रिकेट होस्ट्स के साथ आईपीएल के इस सीजन में स्क्रीन पर नजर आएंगी.

पढ़ें-हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !

आईपीएल के लिए एक्टिंग से लेना पड़ा ब्रेक

तान्या इससे पहले बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. तान्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुष्कमा शर्मा की सुपरहिट फिल्म एनएच-10 से की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों, सीरीयल्स और वेब सीरीज का हिस्सा बनीं. फिलहाल, तान्या एंड टीवी के चर्चित शो 'कहत हनुमान जय सिया राम' के मुख्य किरदारों में एक रोमा की भूमिका निभा रहीं थीं, लेकिन आईपीएल में मौका मिलने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है.

पढ़ें-गढ़वाल विवि परीक्षा: बाहरी छात्रों को दिखानी होगी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट

एक्टिंग और एंकरिंग में संतुलन

एक्टिंग तान्या का जुनून है तो एंकरिंग दिल के बेहद करीब है. स्कूल और कॉलेज के कई कार्यक्रमों में तान्या की एंकरिंग खूब पसंद की जाती रही है. एक्टिंग के साथ-साथ तान्या ने एंकरिंग से अपने प्यार को नहीं छोड़ा. वे एक्टिंग के साथ-साथ एंकरिंग की दुनिया में धूम मचाती रहीं. तान्या ने स्नैपडील, विजय सेल्स, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए भी एंकरिंग कर चुकी हैं.

पढ़ें-हरकी पैड़ी पर गंगा में छोड़ी गई एक लाख मछलियां, गंदगी से दिलाएंगी छुटकारा

तान्या के खून में है थियेटर

तान्या ने श्रीनगर में रहते हुए थियेटर के गुर घर से ही सीखे. तान्या के पिता प्रो. डीआर पुरोहित उत्तराखंड ही नहीं दुनिया के जाने माने रंगकर्मी और संस्कृति के ममर्ज्ञ हैं. तान्या के पति दीपक डोभाल भी पत्रकारिता में आने से पहले थियेटर में खूब सक्रिय रहे. इसलिए तान्या का एक्टिंग से नाता कभी छूटा ही नहीं.

पढ़ें-प्याज की कीमतों में आया उछाल, आलू ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड

जब अंतरराष्ट्रीय लेखक हुए प्रभावित
तान्या की श्रीनगर से मुंबई की इस यात्रा की कहानी जब अंतरराष्ट्रीय लेखक करीम रसलान के कानों तक पहुंची तो वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तान्या के जीवन का कुछ दिन अध्ययन कर अपनी किताब में बाकायदा तान्या पर एक कॉलम छापा. इसके कुछ अंश साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय न्यूज पोर्टल में भी प्रकाशित हुए.

पढ़ें-हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !

क्या मयंती लैंगर को रिप्लेस कर रही हैं तान्या?
स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एंकर्स की घोषणा के बाद से ही इंटरनेट पर क्रिकेट गॉसिप्स भी शुरु हो गई हैं. सोशल मीडिया पर चारों तरफ तान्या को मयंती लैंगर (स्टार स्पोर्ट्स की चर्चित एंकर) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है. तान्या के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक तान्या इन बातों को महज सोशल मीडिया गॉसिप्स मानती हैं. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक मयंती ने निजी कारणों से कुछ वक्त के लिए क्रिकेट एंकरिंग से ब्रेक लिया हुआ है. एंकरिंग की दुनिया में मयंती का बड़ा नाम है. तान्या ने खुद मयंती से व्यक्तिगत रूप से एंकरिंग की बारीकियां सीखीं हैं, लिहाजा मयंती के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें देखना शायद जल्दबाजी होगी. वैसे भी मयंती लैंगर मुख्य रूप से अंग्रेजी में एंकरिंग करती हैं जबकि तान्या को स्टार स्पोर्ट्स ने हिंदी एंकर के लिए चयनित किया है.

पढ़ें-ACP घोटाले में रोडवेज के 11 अफसर पाए गए दोषी, रिकवरी के आदेश

मुंबई कर्मभूमि पर उत्तराखंड बसा है सांसों में
स्टार स्पोर्ट्स जैसे अंतरराष्ट्रीय चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट के बाद तान्या प्रसिद्धि की नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी हैं. दुनिया की सबसे चर्चित और सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का हिस्सा बनने का सपना करोड़ों लोगों में से विरलों का ही पूरा होता है. जाहिर है तान्या का आगे का सफर बेहद चकाचौंध भरा रहने वाला है. मगर उत्तराखंड से उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है. श्रीनगर गढ़वाल के रेनबो पब्लिक स्कूल और सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल की यादें आज भी उनके जहन में बसी हुई हैं. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में तो उन्होंने अपनी एंकरिंग और एक्टिंग की बारीकियों पर खूब काम किया. तान्या अपने जीवन की हर उपलब्धि के पीछे उत्तराखंड और खासकर श्रीनगर गढ़वाल को ही आधार बताती हैं. रुद्रप्रयाग के क्विली-कुरझण, खाल और टिहरी के जखंड गांव से जुड़ी पारिवारिक जड़ें भी तान्या के करियर को खूब सिंचित कर रही हैं.

IPL 2020 एंकरों की पूरी लिस्ट: सुरेन सुंदरम, किरा नारायणन, नाशप्रीत कौर, तान्या पुरोहित, धीरज जुनेजा, जतिन सप्रू, सुहैल चंडोक, संजना गणेशन, अनंत त्यागी.

Last Updated : Sep 18, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details