श्रीनगर:अगर आप रोडवेज से सफर करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. श्रीनगर रोडवेज बस डिपो को इन दिनों शिफ्ट कर दिया गया है. अब रोडवेज की बसों का संचालन श्रीनगर एनआईटी के पास भक्तियाना से किया जा रहा है. रोडवेज के सारे कर्मी यही से अपनी सेवाएं जनता को दे रहे हैं. अनुमान है कि फिलहाल एक साल तक रोडवेज बस डिपो यही से संचालित होगा. फिलहाल, सिर्फ देहरादून सेवा की बस ही ऋषिकेश-श्रीनगर अड्डे से संचालित की जा रही है.
बता दें कि श्रीनगर पुराने बस डिपो में बहुउद्देश्यीय पार्किंग का काम चल रहा है. इसकी नींव को खोदने का कार्य शुरू हो गया है, जिसके चलते यहां रोडवेज की बसें यहां नहीं आ सकती. अब भक्तियाना से रोडवेज डिपो को संचालित किया जा रहा है. पुरानी जगह पर राज्य सरकार अंडरग्राउंड पार्किंग, रोडवेज डिपो सहित रोडवेज ऑफिस का निर्माण करवा रही है.