श्रीनगर:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गर्मियों के सीजन में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा के लोगों को सौगात दी है. जिससे श्रीनगर गढ़वाल में अब बड़ी समस्या हल होने जा रही है. यहां लोगों को अब 20,000 लीटर पानी फ्री मिलेगा. जिसका शासनादेश भी जल्द जारी हो चुका है.
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही श्रीनगर की जनता को पानी के बिलों में भारी बढ़ोत्तरी के कारण 20 हजार लीटर पानी नि:शुल्क देने हेतु कैबिनेट में ये बिल पास करा दिया था. हालांकि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के कारण इसका शासनादेश जारी नहीं हो पाया था.