श्रीनगर: जनपद पौड़ी गढ़वाल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी क्रम में श्रीनगर पुलिस ने बिलकेदार क्षेत्र के युवक के वाहन से 750 ग्राम चरस बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्स में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, वीर बुटोला उर्फ सोनू को श्रीनगर के बिलकेदार क्षेत्र से 750 ग्राम चरस के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे से समय श्रीनगर में चरस तस्करी कर रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले दो लोगों योगेश सिंह रावत ओर चंद्र प्रकाश जोशी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है.