उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान कार्मियों को दी गई ट्रेनिंग - District Administration

श्रीनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है. जिसके चलते मतदान कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों को जिला प्रशासन ने प्रोजेक्टर के जरिए ट्रेनिंग दी.

प्रोजेक्टर के जरिए ट्रेनिंग चुनाव की ट्रेनिंग लेते मतदान कार्मी.

By

Published : Jun 24, 2019, 6:18 PM IST

पौड़ी: श्रीनगर नगर पालिका चुनाव आगामी जुलाई में होने हैं. ऐसे में शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है. इसी क्रम में प्रशासन ने सोमवार को विकास भवन में मतदान कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों को प्रोजेक्टर के जरिए ट्रेनिंग दी.

जानकरी देते जिलाधिकारी धीराज सिंह.

बता दें कि श्रीनगर में 8 जुलाई को मतदान होने हैं. वर्तमान में नगर में कुल 25126 मतदाता हैं. जो आगामी पालिका चुनाव में अध्यक्ष और पार्षदों के लिए मतदान करेंगे. जिसके चलते प्रशासन ने श्रीनगर के 13 वार्डों के लिए 28 मतदान स्थल बनाए हैं.

ये भी पढ़े:आज होनी थी शादी, घर आते वक्त गायब हो गया दूल्हा

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को श्रीनगर में होने वाले नगर पालिका चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए आज सभी आरओ, एआरओ को प्रथम चरण की ट्रेनिंग दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details