पौड़ी:खेल विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे आवासीय छात्रावास के लिए छात्रों की चयन प्रक्रिया पौड़ी के कंडोलिया मैदान में संपन्न हुई. जिसमें की 52 छात्राओं ने प्रतिभाग किया. आगामी 9 और 10 मई को रुद्रपुर में फाइनल चयन प्रक्रिया की जाएगी. चयनित छात्रों को खेलों के अनुसार छात्रावास प्रदान किए जाएंगे.
आवासीय छात्रावास के लिए छात्रों की चयन पढ़ें- तो क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों से होगा किराया वसूल... या इख्तियार होगा नया फार्मूला ?
खेल के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने और खेल क्षेत्र में उनका भविष्य बनाने के लिए हर जिले में एक छात्रावास का निर्माण किया गया है. जिसमें की हर साल छात्रों का चयन कर उनको प्रशिक्षण दिया जाता है. हर जनपद में अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए गए हैं. पौड़ी में भी बैडमिंटन के लिए छात्रों के लिए छात्रावास बनाया गया है. बैडमिंटन के प्रति रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जाता है.
खेल विभाग के उपनिदेशक एसके सार्की ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी अधिक छात्र चयन प्रक्रिया के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि पौड़ी में छात्रों की प्रथम चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें क्रिकेट और फुटबाल खेल शामिल है.
उपनिदेशक ने बताया कि आने वाले समय में प्रत्येक जनपद से पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन कर रुद्रपुर में अंतिम चयन किया जाना है. चयन के बाद खेल के अनुसार छात्र-छात्राओं को उनके छात्रावास दिए जाएंगे. उन्होंने ने बताया कि जिस तरह युवा खेलों की तरफ अधिक प्रोत्साहित हो रहे हैं. इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होने के साथ-साथ उनका भविष्य भी सुरक्षित हो रहा है.