श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास स्टेडियम के टूटने के कारण विवि की सारी आउटडोर खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुईं हैं, जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश भरा हुआ है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम के लिए बजट न होने के चलते स्टेडियम का पुर्ननिर्माण नहीं हो पा रहा है जैसे ही बजट प्राप्त होगा स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि 2013 की आपदा में गढ़वाल विवि का चौरास स्टेडियम आधा टूट गया था, जिसका पिछले सात सालों से निर्माण नहीं हो सका है. पूर्व में राज्य और यूजीसी द्वारा दिए गए बजट से सुरक्षा दीवार तो बनाई गई लेकिन उसके बाद स्टेडियम को बनाने के लिए एक ईंट नहीं लगाई गई, जिसके चलते विवि की सारी आउट डोर खेल गतिविधिया ठप पड़ी हुई हैं. लंबे समय से फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी जैसे खेल विवि के ओलम्पियाड में श्रीनगर में आयोजित ही नहीं हो सके हैं. स्टेडियम के निर्माण न होने से विवि के छात्रो में आक्रोश है.